राढ़ में महावीरी झंडा को लेकर कोरियानी में बांसकट्टी कार्यक्रम, 52 वर्षो से कुश्ती महादंगल का खास महत्व।

Share this

मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड के राढ़ में आगामी 8 नवंबर से आयोजित चार दिवसीय महावीरी झंडा को लेकर बांसकट्टी की रस्म धूमधाम से अदा की गयी।

इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ राढ़ बजरंगबली मंदिर प्रांगण से जुलूस शोभा यात्रा विराटपुर गांव का भ्रमण करते हुये कोरियानी स्थित बांसबिट्टी पहुंचा, जहां पंडित द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर बांसकट्टी किया गया। बांस काटने के पश्चात यह जुलूस झंडा स्थल पर आकर पुनः पूजा-अर्चना की।

इस दौरान गांव का माहौल पूरी तरह भक्तिमय रंग में डूबा नजर आया। भक्ति गीत पर सैकड़ों भक्त झूमते गाते और भगवान का जयकारा लगाते माहौल को और भी भक्ति रस से सराबोर कर दिया। जुलूस में सभी समुदाय के लोग भाईचारे का संदेश देते हुए।

पूजा समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हो गया। इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष आशुतोष कुमार और संयोजक कृष्णदेव यादव ने बताया कि यह आयोजन हमारे पूर्वजों द्वारा वर्ष 1972 से ही आयोजित किया जा रहा है।

इस बार भी 8 नवंबर 2024 को महावीरी खंडा खड़ा किया जाएगा। उसके बाद तीन दिवसीय कुश्ती महादंगल कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे, जिसमें क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहलवान बड़ी संख्या में पहुंच कर अपनी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।


वही उप प्रमुख चंदन प्रकाश यादव व मेला समिति के उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने बताया कि इससे पहले पूर्व जिला पार्षद सह कम्युनिस्ट पार्टी के कद्दावर नेता स्व. देवनारायण यादव के नेतृत्व में कई वर्षो तक महावीरी झंडा का सफल आयोजन किया गया।

झंडा मेला आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। क्योंकि यहां के कुश्ती महादंगल पूरे क्षेत्र में विख्यात है। जहां भारत-नेपाल के हजारों की संख्या में कुश्ती प्रेमी पहुंचकर इस आयोजन का आनंद उठाते है।


इस मौके पर समिति के कार्यकारणी अध्यक्ष विनोद यादव, सचिव भूषण यादव, विजय यादव, कोषाध्यक्ष विनोद यादव, राम इकबाल यादव, शंभू कुमार सुमन, दिलीप कुमार, सबरी कुमार, रामप्रीत यादव, शिक्षक विजय कुमार यादव, आनंद सिंह यादव,अमलेश शर्मा, बबलू कुमार, विश्वनाथ ठाकुर, कमलेश कुमार, प्रमोद ठाकुर, पप्पू कुमार, मो. इदरीश, अतौर रहमान, अमित कुमार यादव और मो. शकूर समेत समिति के सभी सदस्य और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    साहरघाट में शिवेश मिश्रा ने श्रोताओं को खूब झुमाया।

    दुर्गा पूजा के अवसर पर बुधवार को जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें लोक गायक शिवेश मिश्रा, शलोनी पांडे समेत कई नामचीन कलाकार…

    567 लीटर नेपाली शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

    मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल क्षेत्र के देवधा थाना के अंतर्गत देवधा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई है। बता दे कि दैनिक गश्ती चेकिंग अभियान के दौरान चार…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *