16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक भाकपा-माले निकालेगी “बदलो बिहार न्याय यात्रा”।

Share this

भाकपा-माले,मधुबनी जिला कमिटी की बैठक मालेनगर अबस्थित पार्टी के जिला कार्यालय में जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण की अध्यक्षता में हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि माले लगातार नीतिश व मोदी सरकार को जनता व गरीब से किये जा रहे वादा खिलाफी के खिलाफ “हक दो-वादा निभाओ” आंदोलन चला रही है।

नीतीश कुमार ने जहां एक ओर हर महा गरीब परिवारो को दो लाख अनुदान देने की घोषणा किया। वही हर भूमिहीन परिवारो को पाँच डिसमल बास भूमि देने का वायदा कर रखा है और मोदी सरकार हर गरीब परिवारो को पक्का मकान देने का वायदा किया।

इस घोषणा को जुमला नही बनने दिया जायेगा। इसे नीतिश मोदी सरकार को लागू करना होगा। इसी संकल्प के साथ पार्टी “हक दो-वादा निभाओ” अभियान चला रही हैं। वही जमीन सर्वे के नाम पर नीतिश सरकार गरीबों को उजाड़ने की साजिश कर रही है, जिसका डट कर मुकावला किया जायेगा। बगैर तैयारी का सर्वे थोप कर भारी भ्रष्टाचार को बढ़ाया गया हैं।

जगह जगह दलितों गरीबों और महिलाओं पर सामंती भूमाफिया और गुंडों का हमला बढ़ गया है। गरीब जनता और बिहार की जनता सहित बिहार को न्याय दिलाने और बदलाव की राजनीतिक आंदोलन मजबूत करने के लिए भाकपा-माले ने “बदलो बिहार न्याय यात्रा” शुरु करेगी।


उन्होंने आगे कहा कि दिनांक 16 अक्टूबर को मधुबनी जिला के बेनीपट्टी से यह न्याय यात्रा जो पद यात्रा के जरिये शुरु होगा, वह बेनीपट्टी में एक जन संवाद करते हुए आगे धकजरी जायेगा। वहां से कुसमौल होते हुए लोहा चौक और आगे कलुआही में रात्रि बिश्राम करेगी। दिनांक 17अक्टूबर को कलुआही से चलकर मालेनगर में ठहराव होगा। यहां से मधुबनी शहर होते हुए भौआड़ा,गंगासागर मे जन संवाद होगा।

जन संवाद के बाद रात्रि में वही रात्रि बिश्राम होगा।
18अक्टूबर को गंगासागर भौआड़ा से चलकर रैयाम होते हुए दरभंगा जिला में प्रवेश कर जायेगा।
इस बैठक को उत्तीम पासवान, श्याम पंडित, योग नाथ मंडल, मदनचंद्र झा, भूषण सिंह, बिशंभर कामत, शांति सहनी, कामेश्वर राम, महा कांत यादव, योगेंद्र यादव ने भी संबोधित किया।


वही बैठक में बीरेद् पासवान,राम अशिष राम,मोहम्मद जुमराती, श्रवण राम, बदरी पासवान, संतोष कामत, गंगा प्रसाद साह,घूरन यादव भी उपस्थित थे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    साहरघाट में शिवेश मिश्रा ने श्रोताओं को खूब झुमाया।

    दुर्गा पूजा के अवसर पर बुधवार को जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें लोक गायक शिवेश मिश्रा, शलोनी पांडे समेत कई नामचीन कलाकार…

    567 लीटर नेपाली शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

    मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल क्षेत्र के देवधा थाना के अंतर्गत देवधा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई है। बता दे कि दैनिक गश्ती चेकिंग अभियान के दौरान चार…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *