मनोहरपुर गांव में सड़क उद्घाटन करने पहुंचे विधायक को ग्रामीणों ने किया विरोध।

Share this

  • ग्रामीणों का आरोप अधूरा सड़क को उद्घाटन करने पहुंचे थे विधायक

हरलाखी

मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के फुलहर पंचायत अंतर्गत मनोहरपुर गांव में सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक को ग्रामीणों की विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल शनिवार को प्रखंड के मनोहरपुर गांव के वार्ड संख्या 13 में मुख्यमंत्री ग्रामीण क्षेत्र विकास योजना के तहत बने पीसीसी सड़क का उद्घाटन करने हरलाखी विधानसभा के जदयू विधायक सुधांशु शेखर पहुंचें हुए थे। लेकिन जैसे ही विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ उद्घाटन करने लगे, तो दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर विरोध करना शुरू कर दिया। दरअसल स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि योजना पट्ट के अनुसार कपिलदेव यादव के घर से सैनी दास के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण करना था। लेकिन आधा अधूरी बने सड़क का उद्घाटन करने विधायक पहुंच गए है। इस दौरान गुस्साए महिलाओं का कहना था कि शेष बचे सड़क पर जलजमाव की समस्या जस की तस बनी रहेगी, ऐसे में सड़क बनाने से कोई फायदा ही नही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के अन्य कई समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। हालांकि विरोध के बाबजूद भी विधायक ने अपने समर्थक के सहयोग से उद्घाटन कर तुरंत वहां से निकल गए। इधर स्थानीय महिलाओं ने उद्घाटन के दौरान भी जमकर विरोध करती रही। लोगों का यह भी आरोप है कि योजना पट्ट पर प्राक्कलन राशि भी नही लिखा हुआ है।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    खजौली प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल व नम आँखों से माँ की हुई विदाई, पुलिस रही मुस्तैद

    मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड भर में दुर्गा पूजा का त्योहार प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। विभिन्न दुर्गा पूजा समिति द्वारा रविवार को माता दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की…

    बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत।

    बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गया। घटना जिले के बाबूबरही प्रखंड के महेशबाड़ा पंचायत के बेला बक्साही गांव की वार्ड संख्या-13 का है। शनिवार…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *