Share this
मधुबनी
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, मधुवनी जिला की ओर से 16 अक्टूबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत मधुवनी जिला समाहर्ता के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर मांग पत्र सौपा गया। प्रदर्शन शिव गंगा बालिका स्कूल के सामने से निकाल कर जिला समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर बीबी खातून की अध्यक्षता में हुए सभा को संबोधित करते हुए एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने कहा कि महिलाओं के साथ भेदभाव और हत्या बलात्कार की घटना बढी है। संविधान ने जो अधिकार दिया है, वो भी खत्म किया जा रहा है। गरीब महिलाओं को माईक्रोफाईनास कम्पनी वालो के द्वारा बरगला कर 25-30 प्रतिशत ब्याज पर भारी भरकम किस्त लोन के नाम पर वसूल की जाती है।
एडवा नेत्री ने कहा सरकार महिलाओं के उत्थान उनके विकास पर ध्यान नहीं देती है। महिलाओं पर अत्याचार में भारी बढ़ोतरी हुई है, डबल इंजन की सरकार लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में पूरी तरह विफल है। सरकार से मांग करती हूं कि सरकार गरीब, दलित महिला को रोजगार के लिए ब्याज रहित लॉन दिया जाए।
राजनगर प्रखण्ड के रांटी में 15 बर्षो से w सिलिंग वाली जमीन पर सौकडो महिलाऐं झोपड़ी बनाकर रह रही है, जिस पर भूमाफिया का नजर है। प्रशासन सभी परिवार को बासगीत का पर्चा दे। जन वितरण प्रणाली के माध्यम से सभी परिवार को 35 किलो राशन दिया जाए।
वृद्ध, विधवा, विकलांग को 3000रु समाजिक सुरक्षा पेंशन देने, आदि मांगे उठाई गई।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व रामपरी के अलावा रीना कुमारी, रेखा देवी, मुन्नी खातून, अपनी देवी, प्रमेशरी देवी, शोभित देवी, ललिता देवी, निर्मला देवी, किसान नेता दिलीप झा, विजय पासवान, बद्री पासवान, कैलाश पासवान, लक्ष्मी दास ने किया।
इस मौके पर सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।