Share this
लदनियां
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के स्थानीय बाजार निवासी गुंजेश चौधरी को महथा गांव के पवन कुमार चौधरी के बीच रुपये लेन देन के सवाल पर गाली गलौज एवं धक्का मुक्की होने का मामले में नया मोड़ सामने आया है।
इस बाबत स्थानीय थाना अध्यक्ष लदनियां धनन्जय कुमार ने बताया बाबत महथा गांव के पवन कुमार चौधरी एवं बाद में लदनियां बाजार निवासी गुंजेश चौधरी के आवेदन को भी गम्भीरता से लेकर कर अलग अलग केस दर्ज किया है। केस का छानबीन शुरू कर दी है।
दर्ज प्राथमिकी में गुंजेश चौधरी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि पवन कुमार चौधरी के पुत्र अविनाश चौधरी उर्फ कन्हैया ने मेरे पुत्र अभिषेक चौधरी उर्फ किसन से कुछ दिन पूर्व नकद 30 हजार रुपये लिया, जो रुपये वापस नहीं कर आनाकानी करने लगा।
जबकि आवेदक पवन कुमार चौधरी ने 1 लाख 80 हजार रूपये व्यवसाय करने के नाम पर लेने का इल्जाम लगाया है।
दोनों पक्षों के बीच इसी कारण मारपीट हुई। महथा पंचायत भवन में 5 अक्टूबर को पंचायत हुई। पंचों ने निर्णय लिया कि 30 हजार रुपये पवन कुमार चौधरी समय सीमा के भीतर गुंजेश चौधरी को लौटायगा। कुछ पंचों के कहने पर मात्र 26 हजार रुपये ही गुंजेश चौधरी को देगा।
पवन कुमार चौधरी द्वारा पंचों के निर्णय के अनुसार समय पर रुपये नहीं दिया।
इस बीच पवन कुमार चौधरी के आवेदन पर 12 अक्टूबर 24 को लदनियां थाना में केस संख्या-333/24 दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में गुंजेश चौधरी सहित अन्य चार व्यक्ति मुदालह बनाया गया है। इधर गुंजेश चौधरी के आवेदन पर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने 15 अक्टूबर 24 को पवन कुमार चौधरी के विरुद्ध कांड संख्या 341/24 दर्ज किया है। केस में पवन कुमार चौधरी सहित अन्य चार व्यक्ति को नामजद किया गया है।
पवन कुमार चौधरी ने केस में अपने पुत्र अविनाश चौधरी उर्फ कन्हैया को बेरहमी से मारपीट कर कमरा में बंद कर उसे शारिरीक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पवन चौधरी के पुत्र को सिर में अधिक चोट लगने के कारण स्थानीय चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया है।
पुलिस केस दर्जकर मामले को छानबीन शुरू कर दी है।