पैसे को लेकर विवाद में हुआ मारपीट, दोनों तरफ से केस दर्ज।

Share this

लदनियां

मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के स्थानीय बाजार निवासी गुंजेश चौधरी को महथा गांव के पवन कुमार चौधरी के बीच रुपये  लेन देन के सवाल पर गाली गलौज एवं धक्का मुक्की होने का मामले में नया मोड़ सामने आया है।


इस बाबत स्थानीय थाना अध्यक्ष लदनियां धनन्जय कुमार ने बताया बाबत महथा गांव के पवन कुमार चौधरी एवं बाद में लदनियां बाजार निवासी गुंजेश चौधरी के आवेदन को भी गम्भीरता से लेकर कर अलग अलग केस दर्ज किया है। केस का छानबीन शुरू कर दी है।


दर्ज प्राथमिकी में  गुंजेश चौधरी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि पवन कुमार चौधरी के पुत्र अविनाश चौधरी उर्फ कन्हैया ने मेरे पुत्र अभिषेक चौधरी उर्फ किसन से कुछ दिन पूर्व नकद 30 हजार रुपये लिया, जो रुपये वापस नहीं कर आनाकानी करने लगा। 
जबकि आवेदक पवन कुमार चौधरी ने 1 लाख 80 हजार रूपये व्यवसाय करने के नाम पर लेने का इल्जाम लगाया है। 
दोनों पक्षों के बीच इसी कारण मारपीट हुई। महथा पंचायत भवन में 5 अक्टूबर को पंचायत हुई। पंचों ने निर्णय लिया कि  30 हजार रुपये पवन कुमार चौधरी समय सीमा के भीतर गुंजेश चौधरी को लौटायगा। कुछ पंचों के कहने पर मात्र 26 हजार रुपये ही गुंजेश चौधरी को  देगा। 
पवन कुमार चौधरी द्वारा पंचों के निर्णय के अनुसार समय पर रुपये नहीं दिया।
इस बीच पवन कुमार चौधरी के आवेदन पर 12 अक्टूबर 24 को लदनियां थाना में केस संख्या-333/24 दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में गुंजेश चौधरी सहित अन्य चार व्यक्ति मुदालह बनाया गया है। इधर गुंजेश चौधरी के आवेदन पर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने 15 अक्टूबर 24 को पवन कुमार चौधरी के विरुद्ध कांड संख्या 341/24 दर्ज किया है। केस में पवन कुमार चौधरी सहित अन्य चार व्यक्ति को नामजद किया गया है। 
पवन कुमार चौधरी ने केस में अपने पुत्र अविनाश चौधरी उर्फ कन्हैया को बेरहमी से मारपीट कर कमरा में बंद कर उसे शारिरीक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पवन चौधरी के पुत्र को सिर में अधिक चोट लगने के कारण स्थानीय चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया है।
पुलिस केस दर्जकर मामले को छानबीन शुरू कर दी है।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    बिस्फी में सरकारी योजनाओं की हुई जांच, दिए गए कई निर्देश।

    बिस्फी जिला पदाधिकारी, मधुबनी के निर्देश पर बुधवारी जांच के तहत डीसीएलआर राजू कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के नूरचक पंचायत में संचालित बिभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जांच की। उन्होंने सबसे…

    पूजा समिति ने स्वच्छता शुल्क का किया भुगतान।

    खजौली लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायत व गांवों को स्वच्छ रखने को लेकर विभागीय स्तर पर क्रमशः विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्वच्छता…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *