Share this
खजौली
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायत व गांवों को स्वच्छ रखने को लेकर विभागीय स्तर पर क्रमशः विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्वच्छता कर्मियों द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र में पंचायत स्तर पर नियुक्त स्वच्छता पर्यवेक्षक के नेतृत्व में पंचायत के प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता कर्मी नियमित कचड़े का उठाव करते हैं।
वहीं दुर्गा पूजा समिति दतुआर द्वारा दतुआर महामाया स्थान में पूजा आयोजन से पूर्व एवं पूजा संपन्न पश्चात परिसर में फैले कचड़े के उठाव के लिए 1050 रुपये स्वच्छता शुल्क का भुगतान बुधवार को किया गया। पूजा समिति के राम विनय सिंह, उप मुखिया सोनू कुमार सिंह, राम बाबू महतो के द्वारा पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक भोगेन्द्र साह को शुल्क भुगतान कर उनसे भुगतान का रशीद प्राप्त किया।
दतुआर पंचायत के स्वच्छता कर्मियों ने दुर्गा पूजा समिति दतुआर के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे पंचायत में स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा।