Share this
रहिका
मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के इजरा पंचायत के घाट टोल इजरा मे माननीय न्यायालय के आदेश पर दखल देहानी करने आये मधुबनी नजीर सत्यनारायण प्रसाद, अमला बद्री नरायण झा के साथ रहिका थाना पुलिस व पुलिस लाइन से आये पुलिस बल के साथ राजस्व अधिकारी अर्चना कुमारी रहिका,कर्मचारी अर्चना कुमारी विवादित जमीन पर पहुचे और उभय पक्षो के बिच न्यायालय के नजीर के अथक प्रयास से आपसी समझौता बन गया और दोनों पक्ष अपना-अपना दखल मे रहने के लिए तैयार हो गया।
हलाकि नजीर द्वारा किया गया प्रयास को ग्रामीणों ने खूब सराहना किये।
बताते चले की घाटटोल इजरा गांव निवासी ह्रदय महतो ने जमीन संबधित विवाद को लेकर न्यायालय मे टाइटल इजराइल वाद-03/21 ह्रदय महतो बनाम राम प्रकाश महतो एवं अन्य के विरुद्ध दर्ज किया गया था।
माननीय सब जज सप्तम के आदेश के अलोक मे विवादित भूमि खाली कराकर डीक्रिदार को उस जायदाद पर दखल कब्ज़ा कराने हेतु आदेश पारित किया गया है।
उक्त जानकारी मधुबनी न्यायालय नजीर सत्यनारायण प्रसाद ने दी है।