Share this
खजौली
विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस के अवसर पर जिले के खजौली प्रखंड के तारापट्टी गांव स्थित गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय में रविवार को नाज़ुक हड्डियों को कहें ना विषय पर एक परिचर्चा एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान छात्राओं ने चित्र के माध्यम से हड्डियों की महत्ता एवं उनकी सुरक्षा के उपयों को प्रदर्शित किया। छात्राओं का कहना था कि जागरुकता से हड्डियों को छीजन से बचाया जा सकता है।
स्वास्थ्य जन जीवन के लिए हड्डियों का दुरुस्त होना जरुरी है। इस हेतु कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ का नियमित सेवन भी जरुरी है। इस दौरान बेहतर चित्र बनाने वाली छात्राओं को कॉलेज प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
इस क्रम में महाविद्यालय के शिक्षक मनीषा यादव एवं हरि प्रिया ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, गायत्री कुमारी का प्रदर्शन सराहनीय रहा।