Share this
खजौली
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के ठाहर गांव स्थित मां काली मंदिर परिसर में ठाहर गांव में आयोजित होने वाले काली पूजनोत्सव की सफलता को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक शंभू नाथ ठाकुर की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से पूर्व की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय काली पूजनोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णाय लिया। वहीं पुरानी कमेटी को भंग कर सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से शंभू नाथ ठाकुर को अध्यक्ष, रमण कुमार बम बम को सचिव, दिनेश मिश्र को कोषाध्यक्ष चुना गया। जबकि अजय कुमार झा, कल्याण झा, डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अभयकांत सिंह, जीतेन्द्र कुमार ठाकुर, भवन जी झा, कौशल झा, महेंद्र सिंह, परम पंडित, अमन कुमार सिंह उर्फ लड्डू को कार्यकारणी सदस्य मनोनित किया गया।इस मौके पर धुर्वे नारायण ठाकुर, सुशील मिश्र, दयानन्द मिश्र, गोपाल पाठक, मुरारी चौधरी, भवानी सिंह, रघुनाथ सिंह आदि उपस्थित थे।