Share this
- पुलिस विभाग,कस्टम एवं एस एस बी के अधिकारियों को आपस मे समन्वय बनाकर लगातार अभियान चलाने का दिया निर्देश
- रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सिनेमा हॉल के आसपास का क्षेत्र,आदि स्थानों पर कड़ी निगरानी करने का दिया निर्देश
- बॉर्डर से जुड़े हुए प्रखंडों पर विशेष फोकस करने का दिया निर्देश
मधुबनी
मधुबनी जिले में नशीली दवाओं/मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कारवाई करने को लेकर जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति बैठक जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में
समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले में नशीली दवाओं एवं नशीली पदार्थों के दुरुपयोग से निपटने के उद्देश्य से रणनीतियों पर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बैठक का प्राथमिक उद्देश्य अंतर्विभागीय समन्वय को मजबूत करना है। उन्होंने निर्देश दिया कि नशीली दवाओं/ड्रग्स के खतरे को रोकने के लिए प्रभावी उपायों को लागू करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत राज जनप्रतिनिधियों, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों तथा विभिन्न विभागों यथा:– शिक्षा ,स्वास्थ्य,कृषि,मद्द निषेध,वन विभाग इत्यादि के माध्यम से परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए उक्त गतिविधियों पर अंकुश लगाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि नशीली दवाओं/मादक पदार्थ के दुष्प्रभाव को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाये। उन्होंने कहा कि ऐसे पॉकेट को नियमित रूप से चिन्हित करें। जिलाधिकारी इस संबंध में सहायक औषधि निरीक्षक को सख्त निर्देशित किया कि जिले के सभी दवा दुकानों, विशेष कर बॉर्डर एरिया पर चल रहे दवा दुकानों पर विशेष नजर रखें, साथ ही औचक छापेमारी भी करें।
उनके कहा कि स्टॉक का वेरिफिकेशन किया जाए।दवाओं की जांच की जाए। सहायक औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि दवा दुकानों की जांच संबंधी रिपोर्ट :–ऐसे कितने अवैध दुकानों को सील किया गया? कितने पर केस किए गए?कितने का लाइसेंस रद्द किया गया?इत्यादि से संबंधित प्रतिवेदन नियमित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अंतर्विभागीय समन्वय बनाते हुए लगातार रेड करें। बॉर्डर से जुड़े हुए प्रखंडों पर विशेष फोकस करें। सिनेमा हॉल के आसपास का क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अन्य महत्वपूर्ण भीड़–भाड़ वाले जगहों पर फोकस करते हुए लगातार अभियान चलाएं।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार,पुलिस उपाधीक्षक रश्मि, डीपीआरओ परिमल कुमार,उत्पाद अधीक्षक,एसएसबी,कस्टम,उत्पाद एवं मध निषेध,हेल्थ,शिक्षा,औषधि नियंत्रक से संबंधित पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।