Share this
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड के किसान भवन में सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव को तैयारी एवं पार्टी की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जदयु खजौली विधानसभा के प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर क्षेत्र में बेहतर कार्य किए है, उनके कार्यों गांव-गांव तक कार्यकर्ता ग्रामीणों को बताने का कार्य करें। विपक्षी दलों के द्वारा जो भ्रम फैलाया जा रहा है, वह कार्यकर्ता ग्रामीणों को स्पष्ट रूप से बताने का कार्य करें।
उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी समेत अन्य मूलभूत सुविधा गांव-गांव पहुंच गई है। हर गांव, टोले को मुख्य सड़क से जोड़ा गया है। पूरे जिले में सड़क का जाल बिछा दिया गया है। इसके अलावा पुल, पुलिया का निर्माण भी बड़े पैमाने पर किया गया है। छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, जिससे कि बच्चों में पढ़ने की ललक जगे।
जदयू के वरिष्ठ नेता सह मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि बिहार में शांति के साथ विकास हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों को विकास के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है। हर क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है, हमारी बेटियां उच्च शिक्षा, बड़े संस्थान में पढ़ाई नहीं कर पाती थी। मुख्यमंत्री इसके लिए एक योजना चलाकर उच्च विद्यालय के छात्राओं के बीच साइकिल दिलवाने का काम किए हैं। इंटर तक की पढ़ाई के लिए प्रत्येक पंचायत में उच्च विद्यालय उत्क्रमित कर इंटर स्तरीय कर दिया गया है। मैट्रिक,इंटर एवं बीए में प्रथम श्रेणी उत्पन्न करने वाले बेटियों को भी एक निश्चित राशि दी जा रही है, ताकि पैसा के अभाव में पढ़ाई बाधित न हो। शांति व्यवस्था कायम हुआ है। सभी कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने और खजौली विधानसभा में जदयू कार्यकर्ताओं को और अधिक सशक्त बनाने सहित कई अहम बातों की गई है।इस मौके पर जदयू के युवा जिला अध्यक्ष हीरा मांझी,युवा जदयू के प्रदेश सचिव संतोष साह,सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह,पूर्व सासंद प्रतिनिधि रामबाबू कामत,रंजीत गुप्ता,जाहिद मंसूरी,रामबाबू साह,मोहम्मद शईम शेख, ललित कामत,राम गुलाम दास,सुरेंद्र सिंह,राम नारायण कामत,कुशेश्वर प्रसाद सिंह,उत्तम लाल सिंह,राम शोभित कामत सहित अन्य मौजूद थे।