पूजा की आड़ में पड़ोसी जा रही है अश्लीलता।

Share this

  • हरलाखी में पुलिस प्रशासन की संरक्षण से बाल बालाएं लगा रही ठुमके

हरलाखी

मधुबनी में हरलाखी थाना क्षेत्र में इन दिनों पूजा की आड़ अश्लीलता पड़ोसी जा रही है। एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन के द्वारा शांति समिति की बैठक के दौरान डीजे सहित बाल बालाओं की नाच पर प्रतिबंध लगाने का दावा किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ हरलाखी में वर्दीधारी मंच पर चढ़कर बाल बालाओं को अश्लीलता पड़ोसने में मशगूल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

यह मामला थाना हरलाखी थाना क्षेत्र के कमतौल की है। यह वायरल वीडियो सोमवार की बताई जा रही है। जहां बाल बालाएं अश्लील गीतों पर डांस कर रही है, और उस पर युवाओं के द्वारा रुपये की बरसात हो रही है। वहीं स्थानीय चौकीदार रामलखन पासवान के द्वारा वर्दी पहनकर मंच खाली करवाने में मशगूल है।

राम विकाश कुमार भी स्टेट पर चढ़कर साइड करवा रहे लोगों को। उक्त दोनों चौकीदार हरलाखी थाना में कार्यरत हैं। इधर तेजी से वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े होने लगे है। सबसे हैरत की बात यह है कि इन दोनों पूजा के आड़ में अश्लीलता पड़ोसी जा रही है, जिससे मैथली मिथिला की धरती भी दूषित हो रहा है।

जानकारी के अनुसार इससे पूर्व में स्थानीय लोगों ने हरलाखी थाना सहित कई थाने में आवेदन देकर अश्लीलता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन यह सभी दावा खोखला साबित हो रहा है। इतना ही नहीं अश्लीलता के खिलाफ आज कई सालों से स्थानीय संगठन लगातार आम लोग पुलिस प्रशासन व सरकार से फरियाद लगाकर थक चुकी है। हर जगह से इन को निराशा हाथ लगी है, जो हमारे मिथिला मैथिली समाज के लिए चिंता का विषय है। बरहाल पुलिस प्रशासन की संरक्षण में बाल बालाएं ठुमके लगा रही है, वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है।
हालांकि बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकांत भारती से पूछे जाने पर आरोपी चौकीदार के विरुद्ध जांचोपरांत कार्रवाई की बात कही गई है।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

    चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *