Share this
लदनियां
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार लदनियां में गांधी चौक के दोनों तरफ और गांधी चौक से थाना होते हुए चोर बाजार के रास्ते नेपाल सीमा तक जाने वाली सड़क से गुजरना लोहे के चने चबाने से कम नहीं है।
सुबह होते ही मार्ग पर काफी भीड़ हो जाती है। इधर सड़क के किनारे दुकान सजानें वाले व्यापारी भी सुबह से ही सड़क के किनारे दुकान सजा कर सड़क का अतिक्रमण करने से परहेज नहीं करते। कारण जाम लगना लाजमी है।जाम के कारण व्यापारीयों, राहगीरों, मोटरसाइकिल सवार व चालकों को के बीच आपस में कहा सुनी भी हो जाता है।
मोटरसाइकिल चालक को गिरते देखा जा रहा है। कुल मिलाकर सड़क की हालत देखा जाए तो लगता है कि किसी दिन कोई बड़ी घटना घट सकती है। उक्त सड़क के किनारे दुकान सजानें एवं सड़क से मालवाहक गाड़ी के आने जाने के कारण जाम लग जाता है।
इस जाम का मुख्य कारण स्थाई दुकानदारों के द्वारा सड़क तक दुकान सजाना एवं अस्थाई दुकानदारों को स्थाई जगह नहीं मिलना बताया जाता है। अब सवाल उठता है कि उक्त बाजार एवं सब्जी हाट से हजारों रुपए वसूल करने वाले विभाग आमजनता एवं व्यापारियों को हो रही असुविधा पर मौन क्यों है।
छोटे-छोटे व्यापारियों के लिए स्थाई जगह एवं व्यापारियों के लिए शेड, शौचालय, पेयजल एवं रखरखाव के लिए भवन का व्यवस्था सरकार के द्वारा हो जाय, तो उत्पन्न समस्या का सामाधान संभव है।