एसडीओ कार्यालय में अनुमण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित, कई बिंदुओ पर हुई चर्चा।

Share this

जयनगर

मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक में गत बैठक की पुष्टि नये राशनकार्ड बनाने व खाद्यान्न की गुणवत्ता विधुत विभाग की समस्याओं का निदान करने पर बैठक में चर्चा किया गया।


अनुमंडल अनुश्रवण समिति सदस्य सह भाकपा- माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने बैठक में सीएमआर के माध्यम से कि जा रहे आपूर्ति चावल के गुणवत्ता पर ध्यान रखने के लिए आवेदन दिया गया एवं एसएफसी बिहार गोदाम जयनगर से लदनियां चले जाने के कारण जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को खाद्यान्न उठाने में हो रहे असुविधाएं के कारण उपभोक्ताओं को समय पर आपूर्ति नहीं होने को देखते हुए जयनगर में गोदाम के लिए भूमि अधिग्रहण कर अविलम्ब निर्माण करने तथा विजली विभाग के लापरवाही मनमानी पर तथा स्मार्ट मीटर जबरन लगाने पर रोक लगाने और शहर में प्रखंड कार्यालय पटना गद्दी चौक स्टेशन चौक बस स्टैंड के नजदीक ग्यारह हजार वोल्ट विधुत तार पेड़ से सटने के कारण होने वाली बड़ी घटनाएं को देखते हुए अविलम्ब स्थाई निदान करने बसेरा योजना-2 के तहत वर्षों से भूमि पर बसे भूमि की पर्चा देने और जयनगर से कोरहिया तक कमला नदी के तटबंधों के किनारे बसे सैकड़ों भूमिहीन परिवारों को बसेरा योजना-2 के तहत भूमि आवास देने और थाना दिवस के आर देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती के द्वारा पुलिसिया दमन का विरोध व कार्रवाई करने की मांग किया गया।


बैठक में प्रखंड आपुर्ति पदाधिकारी लदनियां एवं बासोपट्टी, जयनगर विपिन आंसु बासोपट्टी – लदनियां के अमीतेश कुमार, बिहार गोदाम प्रबन्धक महबूब आलम, मुशर्रफ हसन मुख्य पार्षद कैलाश पासवान भाकपा-माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह,माकपा के रामजी यादव,राजद के विसुन्देव भंडारी,लोजपा के दीपक कुमार,जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह, कांग्रेस नेता अनुरंजन सिंह,विधान परिषद प्रतिनिधि सुर्यनाथ यादव,सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह,बसपा के साविर सहित जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के प्रतिनिधि दीपक कुमार और रसोई गैस प्रबन्धक अनुमंडल कर्मचारी सुरेंद्र दत्ता अन्य लोगों ने भाग लिया।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

    चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *