बीज उत्पादन पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Share this

खजौली

मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड में मंगलवार को ई-किसान भवन के सभागर में प्रमाणित गेहूं बीज उत्पादक किसानों को बीज उत्पादन पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राकेस कुमार ने किया। वहीं संचालन बीटीएम अवधेश कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम को विधिवत रूप से प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा व प्रशिक्षण में पहुंचे अन्य आंतुक अतिथी व कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे किसान को वरीय कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा प्रमाणित गेहूं बीज उत्पादन तकनीकी की विस्तृत जानकारी किसानों को दिया गया।

इस दौरान अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि किसान प्रमाणित बीज उत्पादन कर बिहार राज्य बीज निगम को बीज उपलब्ध करवाएंगे। वही बिहार राज्य बीज निगम पुनः फसल उत्पादन हेतु 80 प्रतिशत अनुदानित दर पर किसानों को उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा जो किसान बीज उत्पादन हेतु पंजीकृत हैं, उन्हीं किसानों को आधार बीज विभाग द्वारा अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

बिहार राज्य बीज निगम उन्होंने सरकारी दर से करीब 30 पैसे अधिक के मूल्य पर भुगतान करेगी।
इस मौके पर डॉ हेम नारायण चौधरी ,वरीय वैज्ञानिक, राकेश कुमार राहुल उप परियोजना निदेशक आत्मा, राकेश कुमार,बीएओ राज बिहारी,कृषि समन्वयक विद्यासागर सिंह,जयनाथ ज्योति,कृष्णदेव प्रसाद सिंह,केदार नाथ मिश्र,राम सौदागर सिंह,शैलेंद्र कुमार,अरविंद कुमार सिंह,श्याम कुमार सिंह,तनुक नारायण सिंह,रोजी कुमारी,शंकर यादव,अरुण कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं किसान मौजूद थे।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

    चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *