Share this
खजौली
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड जदयू कार्ययालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पार्टी नेता व खजौली विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी पार्टी व संगठन के रीढ़ होते हैं।
कार्यकर्ता पार्टी के लिए सर्वोपरि हैं। उन्होने पार्टी की सांगठनिक मजबूती पर बल देते हुए कार्यकर्ताओं से आपसी भेदभाव भुलाकर दल की मजबूती के लिए निष्ठा के साथ काम करने की अपील की।
वहीं सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न राउत ने कहा कि कार्यकर्ताओं का मनोबल हमेशा ऊंचा रहना चाहिए। उन्होने आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को 210 से अधिक सीट पर सफलता मिलने की उम्मीद जताई।
इस बैठक में विधायक प्रतिनिधि राम कुमार सिंह, पार्टी कार्यकर्ता राम चरित्र सिंह, डॉ.पवन सिंह, दीनानाथ सिंह, अरुण कुमार सिंह, राम नारायण राय, विनय मंडल, शिव कुमार सिंह, राज लाल राम सहित सभी पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंड कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।