Share this
जयनगर
मधुबनी जिले के जयनगर में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एन एडीसीपी)के तहत खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण व बीमारी के पूर्ण उन्मूलन के लिए सघन टीकाकरण अभियान का शुभारंभ प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पिंटू कुमार, डॉ मॉउज अहमद खान के द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया।
यह अभियान 23/10/24 से लेकर 13/11/24 तक प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में वैक्सीनेटर के द्वारा एफएमडी टीका लगाया जाएगा। पशुओं को खुरपका-मुंहपका बीमारी से बचाने के लिए सरकार द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके समूल नाश हेतु मुफ्त टीके लगाए जा रहे हैं। जयनगर प्रखंड क्षेत्र में चलाए जाने वाले अभियान में सभी गो वंश व भैंस वंश के पशुओं को टीका लगाया जाएगा। कार्यक्रम में चार माह से छोटे पशुओं और आठ माह के गर्भित पशुओं को टीका नहीं लगाया जाएगा।
इस बाबत डॉ मॉउज अहमद खान ने बताया कि यह बीमारी पशुओं के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है। यह अत्यंत संक्रामक एवं घातक विषाणु जनित रोग है। इसकी चपेट में गाय,भैंस,भेड़,बकरी,सूअर आदि पालतू पशुओं के अलावा हिरन जैसे जंगली पशु भी आते हैं। तेज बुखार तथा बीमार पशु के मुंह मसूड़े, जीभ के ऊपर, नीचे ओठ के अंदर का भाग, खुरों के बीच की जगह पर छोटे-छोटे दाने उभर आते हैं। धीरे-धीरे यह दाने आपस में मिलकर बड़ा छाला बनाते हैं और आगे चलकर घाव हो जाता है, जिससे पशु जुगाली करना बंद कर देता है। टीकाकरण ही बचाव का प्रमुख उपाय है।
पशुओं की होगी टैगिग, हर दिन भेजी जाएगी रिपोर्ट :
राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत टीकाकरण से पूर्व पशुओं की टैगिग की जाएगी। पशुपालकों का नाम, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि अंकित कर हर दिन टीकाकरण की रिपोर्ट भेजी जाएगी। टीकाकरण करने वाले विभाग के टैबलेट पर निर्धारित प्रारूप में टीकाकरण की जानकारी भर कर हर दिन प्रेषित करेंगे, साथ ही लाभ पाने को अवश्य कराएं टैगिग।