Share this
लदनियाँ
मधुबनी जिले की लदनियाँ थाना पुलिस ने बुधवार की रात भगवतीपुर गांव से 34 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया। इससे संबंधित एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। इसकी गिरफ्तारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने की। उन्होंने कहा यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। गिरफ्तार तस्कर का नाम बिकाऊ यादव है। वह उक्त गांव का ही रहनेवाला है। गांजा उसके घर से बरामद किया गया। मामले में तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दूसरी तरफ संध्या गश्ती के दौरान उक्त गांव से ही पुलिस ने एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया। उसके पास से नौ लीटर शराब बरामद की गई। इस मामले में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।