देशी कट्टा व चोरी की एक बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार, एक हुआ फरार।

Share this

खजौली

मधुबनी जिले की खजौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के खजौली बाजार के संतु चौक से पूरव स्थित एक मिठाई दुकान के पास से बुधवार की शाम को एक देशी कट्टा व चोरी की एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के कन्हौली मल्लिक टोल निवासी राम चन्द्र सहनी के पुत्र अजय कुमार साहनी(24) के रुप में की गई है।

गिरफ्तार युवक को पूछताछ बाद गुरुवार को न्यायिक प्रक्रिया में मधुबनी भेज दिया गया। इस सिलसिले में स्थानीय थाना में एक मामला दर्ज किया गया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की खजौली बाजार के संतु चौक से पूरव, दो युवक चोरी की बाइक व हथियार के साथ जमा है, जो कहीं घटना करने की फिराक में है।

सूचना के सत्यापन में एसआई राम कुमार के नेतृत्व में जैसे ही स्थानीय थाना पुलिस वहां पहुंची, दोनों युवक बाइक लेकर भागने लगा। पुलिस ने एक युवक को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। तालाशी लेने पर गिरफ्तार युवक के कमर से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। जब्त बाइक की पड़ताल करने पर वह चोरी का निकला, जबकि दूसरा युवक बाइक से कूदकर भाग निकला।

भागे युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के ही चतरा ग्राम निवासी दिनेश पासवान के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक को पूछताछ बाद जेल भेज दिया गया। फरार युवक की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

    चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *