Share this
लदनियां
मधुबनी जिले के लदनियां थाना पुलिस ने दिवा गस्ती के दौरान बीस बोतल शराब लदे दो बाइक सवार को पकड़ा है।
पकड़े गए दोनों शराब धंधेबाज की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के योगिया गांव के 26वर्षीय हरिनारायण यादव एवं 22वर्षीय कमलेश कुमार यादव के रुप में की गई।
इस बाबत स्थानीय थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने एएसआई श्रवण कुमार के आवेदन के आलोक में दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को कांड संख्या-358/24 दर्ज कर आरोपी हरिनारायण यादव एवं कमलेश कुमार यादव को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि एएसआई श्रवण कुमार दलबल के साथ दिवा गस्ती में गया था।
पुलिस गाड़ी आते देख बाइक सवार करौन्हा से कविलाश जाने वाली सड़क से भागा। पुलिस खदेड़ कर बाइक सवार को कब्रिस्तान के पास पकड़ा। बाइक तलाशी में डिक्की एवं सीट के तले बीस बोतल नेपाली अंग्रेजी शराब पकड़ा गया। एएसआई ने बाइक सहित बीस बोतल जब्त शराब के साथ दोनों शराब धंधेबाज को विधि सम्मत कार्रवाई के लिए थाना अध्यक्ष के हवाले कर दिया।