Share this
बिस्फी
मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के बिस्फी पंचायत के केशवा टोल गांव में बीते दिन घर में घुस कर एक 47वर्षीय महिला विमला देवी के निर्मम हत्या मामले में सप्ताह से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधी को पकड़ने में अभी तक विफल हैं, जिसको लेकर लोगों में एवं ग्रामीणों में आक्रोश है।
इसको लेकर भारत के कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी(सीपीआईएम) के द्वारा दिनांक 28-10-2024 को सोमवार को बिस्फी प्रखंड मुख्यालय एवं अंचल पर प्रतिरोध मार्च एवं सभा करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देते हुए कई मांगो को लेकर मांग पत्र सौंपे हैं।
इस बाबत सीपीआईएम के जिला मंत्री मनोज यादव ने कहा कि बिस्फी थाना के कांड संख्या-201/2024 मामले में एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन के द्वारा अपराधी का पता नहीं लगाया और नहीं कोई करवाई कर पाई गई है, जिसको लेकर सोमवार को एक बजे बिस्फी में सभा कर प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने बिस्फी के लोगो से अपील करते हुए कहा कि इस प्रतिरोध मार्च में अधिक से अधिक लोग शामिल हो, ताकि मृतक परिवार को इंसाफ मिल सके।