Share this
मधुबनी
बिहार विधानसभा प्राक्कलन समिति की टीम दो दिवसीय दौरे को लेकर मधुबनी पहुंची, जहां समिति के संयोजक एवं मधुबनी विधानसभा के विधायक समीर महासेठ के नेतृत्व मे मुख्यालय स्थित परिसदन मे कई विभागों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक मे शहर के कई मूलभूत समस्या का मुद्दा छाया रहा और समस्याओं के बेहतर सुधार के लिये समीर महासेठ ने कई निर्देश दिये।
उसके बाद समिति ने निधि चौक से स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण,स्टेडियम निर्माण,सिंघानियां चौक से सुड़ी स्कूल तक सड़क निर्माण,स्टेडियम रोड मे स्थित मुक्तिधाम,वर्षों से बंद पड़े इलेक्ट्रिक शवदाह का निरीक्षण किया। समीर महासेठ ने तकरीबन 200करोड़ की लागत से बन रहे राज कैनाल,वाटसन कैनाल एवं किंग्स कैनाल का निरीक्षण किया।
एजेंसी द्वारा कैनालो के निर्माण मे अत्यधिक विलंब पर समिति द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। संयोजक समीर महासेठ ने बताया की समिति द्वारा कई और स्थलों का निरीक्षण किया जायेगा।
उन्होंने बताया की बेहतर सुधार के लियॆ कई निर्देश दिये गये है और संबंधित रिपोर्ट विधानसभा मे सौंपी जाएगी।