Share this
लदनियां
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के सिधपा व बेलाही पंचायत समेत अन्य पंचायतों में सब्जी की खेती करने वाले किसानों की संख्या अधिक है। ये किसान बारहो महीने विभिन्न प्रकार की सामयिक सब्जियों की खेती कर अच्छा पैदावार करते हैं, लेकिन कोल्ड स्टोर के अभाव में उसे स्थानीय स्तर पर तत्काल औने-पौने दाम पर बेच देते हैं।
किसानों के उत्पादित वस्तुओं का पूरा-पूरा लाभ उस व्यापारी को मिलता है,जो इन ग्रामीण किसानों से विभिन्न प्रकार की सब्जियां खरीदते हैं और शहर स्थित कोल्ड स्टोरेज में रखते हैं। प्रखंड स्तर पर कोल्ड स्टोर होने से किसानों को उत्पादित सब्जियों का पूरा-पूरा लाभ मिल सकता है। उक्त आशय का एक आवेदन प्रो. रामप्रसाद सिंह के नेतृत्व में किसानों ने बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र की जदयू विधायक मीना कामत को हस्तगत कराया है।
आवेदन के अनुसार किसानों की माली हालत में बेहतरी लाने के उद्देश्य से सरकार प्रत्येक प्रखंड में कोल्ड स्टोर का निर्माण कराना चाहती है। इसके लिए मानक जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होती है। इस शर्त को सिधपा पंचायत पूरा करती है। आवेदन के अनुसार इस पंचायत के अन्तर्गत स्थित पंचायत भवन व आईटीआई काॅलेज के समीप जमीन उपलब्ध है, जहां इसका निर्माण कराया जा सकता है। यह जमीन कई पंचायतों के बीच स्थित है। जमीन तक सड़क की सुविधा पहले से है।
विधायक ने किसानों की इस मांग को उचित मानते हुए इसके निर्माण की दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया है।आवेदन पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष कारी ठाकुर, वीरेन्द्र कामत समेत दर्जन भर किसानों के दस्तखत हैं।