Share this
मधुबनी
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा मधुबनी सदर अस्पताल परिसर मे करोड़ों की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मॉडल अस्पताल का वर्षों पहले उद्घाटन किया गया था। इसके बावजूद बिजली कनेक्शन एवं तकनीकी समस्या का बहाना बनाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मॉडल अस्पताल की शुरुआत नहीं की गई थी और जिला के मरीज मॉडल अस्पताल के सुविधा से वंचित थे।
इसे लेकर बिहार विधानसभा प्राक्कलन समिति के संयोजक एवं मधुबनी विधानसभा के विधायक समीर महासेठ ने अपनी टीम के साथ मॉडल अस्पताल का निरीक्षण किया। समिति के निरीक्षण के समय अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद एवं प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन मौजूद थे। समीर महासेठ ने उद्घाटन के बाद भी वर्षों से बंद मॉडल अस्पताल पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया और संबंधित रिपोर्ट विधानसभा मे सौंपने का चेतावनी दिया। इस खबर को हमारे अख़बार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
आपको बता दे की बिहार विधानसभा प्राक्कलन समिति के निरीक्षण के महज 24घंटे के अंदर मॉडल अस्पताल का संचालन शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही मरीजों को भी मॉडल अस्पताल मे शिफ्ट कर दिया गया है,जिससे मरीजों को अब बेहतर सुविधा मिलने लगी। सिविल सर्जन नरेश भीमसारिया ने बताया की जिला के लिये गौरव की बात है कि मॉडल अस्पताल का संचालन शुरू हो गया है, अब एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी तरह की सुविधा प्रदान की जा रही है।