Share this
रहिका
मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के रहिका जिला परिषद प्रतिनिधि एवं अन्य तीन को नामजद करते जमीन खरीद मे रुपये को लेन देन मामले व मारपीट को लेकर गौड़ी देवी ने रहिका थाना मे आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदिका ने अपने आवेदन मे कथन की है की मेरे पति के साथ जमीन खरीद मे पैसे को लेन देन था, जिसमे पंचायत भी हुआ था। दिंनाक 24अक्टूबर 24 को रात्रि 8.30बजे प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त एवं अन्य 8से 10 की संख्या मे आये और गाली-गलौज करते हुए आंगन के गेट पर पहुंच गया।
विरोध करने पर गलत नियत से छेड़छाड़ करने लगा बीच बचाऊ करने मेरा जाउत व उनका दोस्त आया, तो उसे भी मारपीट किया तथा आवेदिका ने सोने का मंगल सूत्र छीन लेने का आरोप लगाई है।
इस बाबत रहिका थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान का भार एसआई श्याम चंद्र झा को सौंप दी गई है। जाँच कर आगे की कारवाई की जा रही है।