Share this
खजौली
रविवार को जिले के खजौली प्रखंड के मध्य विद्यालय मंगती के परिसर में निःशुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान डॉक्टर्स प्लस हॉस्पिटल के सिनियर कंसलटेंट फिजिसियन डॉ. एम.के. सिंह,मुह एवं दंत रोग विशेषयज्ञ मनीष रंजन नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शुशांत सिंह ओर फिजियोथेरेपी विशेषयज्ञ डॉ. अपकेश पंखुड़ी के द्वारा निःशुल्क सवास्थ्य जांच शिविर में पहुंच मरीजों को जांच के साथ बेहतर सलाह दिया गया।
इस मौके पर सरपंच सुप्रिया सिंह,अवधेश सिंह,करन सिंह,प्रमोद सिंह,मिथुन राम सहित अन्य मौजूद थे।