छात्र संघर्ष समिति ने जेएमडीपीएल महिला कॉलेज में किया संगठन विस्तार।

Share this

छात्र संघ चुनाव के माध्यम से जिले में नया लीडरशिप तैयार करना मुख्य लक्ष्य : संतोष यादव

मधुबनी

जेएमडीपीएल महिला कॉलेज,मधुबनी में छात्र संघर्ष समिति का बैठक किया गया। जिसमें जेएमडीपीएल महिला कॉलेज में छात्र संघर्ष समिति के छात्रा प्रकोष्ठ के संगठन का विस्तार किया गया। बैठक की अध्यक्षता छात्र संघर्ष समिति के जीएमडीपीएल महिला कॉलेज के महाविद्यालय अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा की जेएमडीपीएल महिला कॉलेज के तेजतरार्र एवं मेधावी छात्राओं को छात्र संघर्ष समिति का महाविद्यालय स्तरीय कमिटी में शामिल किया गया है। आगामी छात्र संघ चुनाव में जेएमडीपीएल महिला कॉलेज में छात्राओं की अधिक-से-अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जेएमडीपीएल महिला कॉलेज में छात्र संघर्ष समिति छात्रा प्रकोष्ठ के महाविद्यालय स्तरीय कमिटी का विस्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि मधुबनी जिले का सबसे मजबूत छात्र संगठन छात्र संघर्ष समिति में हजारों छात्राओं को संगठन से जोड़ा गया है और भविष्य में और जोड़ा जाएगा। छात्र संघर्ष समिति हमेशा छात्र-छात्राओं के हक व अधिकार के लिए लड़ने का काम किया है। पूर्व के छात्र संघ चुनाव में आर.के. कॉलेज, जे.एन. कॉलेज, जेएमडीपीएल महिला कॉलेज मधुबनी, के.वी.एस. कॉलेज,उच्चैठ,बेनीपट्टी में छात्र संघर्ष समिति समर्थित सभी उम्मीदवार लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं। जिले के अन्य कॉलेजों में भी छात्र संघ चुनाव में छात्र संघर्ष समिति समर्थित उम्मीदवार लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं।
छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष संतोष यादव के जेएमडीपीएल महिला कॉलेज में तेज तर्रार एवं मेधावी छात्राओं को संगठन के पदाधिकारी बनाकर मनोनयन पत्र दिया गया।
जेएमडीपीएल महिला कॉलेज मधुबनी में छात्र संघर्ष समिति छात्रा प्रकोष्ठ के महाविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर खुशी कुमारी को मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष पद पर तान्या कुमारी, शगुफ्ता प्रवीण, हायाम प्रवीण, नंदनी कुमारी, फरहत नाज, कुमकुम कुमारी, जुली कुमारी, अफ़ीरिम खातून, जुल्फा प्रवीण, फरहीन, ज़किया प्रवीण, निकहत प्रवीण को मनोनीत किया गया।
वहीं, महासचिव पद पर साक्षी कुमारी, श्रेया सूची, रुकसार खातून, शबनम सुल्तान, कल्पना रानी, जीना परवीन, सुल्ताना परवीन, आफरीन परवीन, सादिया परवीन, ममता कुमारी, रागिनी कुमारी, यामिनी खातून, समीना खातून, चौधरी मनीषा, मुस्कान कुमारी, संगीता कुमारी, संगीता कुमारी, आरती कुमारी, रानी कुमारी, काजल कुमारी, अनिता कुमारी, श्रुति, सुमन, नेहा कुमारी, निखत परवीन, सोम परवीन, जैनम खातून, नसर खातून, सौरभ परवीन, हिफत परवीन को मनोनीत किया गया।
महाविद्याय सचिव पद शगुफ्ता परवीन, कल्पना रानी, रुखसार परवीन, सुधिया परवीन, रश्मि, सबरीन, नगमा कुमारी, अंजली कुमारी, खुशबू कुमारी, ममता कुमारी, रश्मि कुमारी, रानी कुमारी, शोभा कुमारी, बबली कुमारी, तराना परवीन, राजमती परवीन, रुबिया बंसरी, हरिया खातून, गजाला परवीन, सुधीर कुमारी, पल्लवी कुमारी, सोनी कुमारी, मनीषा चौधरी, अंशु कुमारी, स्नेहा कुमारी, अंजनी कुमारी, श्रुति, प्रिया कुमारी, चांदनी ठाकुर, अंजली कुमारी, युवराज परवीन, चांदनी खातून, जबड़ा परवीन, सूफिया परवीन, श्रेया कुमारी, सोनम कुमारी, महावीर परवीन, फरहाना परवीन, सहाना अंजुम, अस्मिता कुमारी, गुलाब शाह खातून, नसरीन परवीन, रितु कुमारी, जूही कुमारी, श्रुति कुमारी, रवीना परवीन, खमिला तनवीर, वहीदा बानो, अर्शिया परवीन, नगमा परवीन, चंबल परवीन, जरिया खातून, शगुफ्ता खातून को मनोनीत किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से छात्र संघर्ष समिति के संस्थापक सदस्य ब्रह्मदेव यादव, गुलाब गुलाब शा शहजादी, निम्मी कुमारी, मुस्कान कुमारी, पूजा कुमारी, श्रेया झा, कोमल सिंह ,अनु कुमारी, शीरानी, प्रियंका कुमारी, रिचा कुमारी निशा कुमारी, प्रिंसी झा, अदिति कुमारी, कोमल सिंह, साक्षी कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, उजाला कुमारी, राज कामिनी कुमारी, दीप्ति कुमारी सहित सैकड़ो छात्राएं उपस्थित थी।

  • Sudhansu Kumar

    सुधांशू कुमार ( बिहार ब्यूरो ) शंखनाद टाइम्स। खबरों से समझौता नहीं।बिहार में हो रहे जातिवाद राजनीतिक से मैं खफा हूँ। समाज मे फैली हुई जाति वादी रूपी ज़हर को जड़ से दूर करने की मानसिकता के साथ,अपने लक्ष्य को अटल मानकर मैं पत्रकारिता में शामिल हुआ हूँ। जय बिहार,भारत माता की जय,जय सियाराम🙏। " सही लोग " " सही सोच " " समाज की आवाज़ " ✍️ खबरों से समझौता नही ✍️ 🇮🇳🚩

    Related Posts

    महिला ने की आत्महत्या, मामला दर्ज।

    बाबूबरही मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के बेरिया मुसहरी संतोष सदाय की 38वर्षीय पत्नी जहर खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। उक्त मामले में मृतिका के…

    शादी की नीयत से अपहरण मामले में लड़की के परिजन ने थाना में दर्ज कराया प्राथमिकी, लड़की हुई सकुशल बरामद।

    बाबूबरही मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की की शादी की नीयत से अपहरण मामले में लड़की की परिजन ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *