Share this
मधुबनी
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार (शिक्षा विभाग) बिहार सरकार द्वारा आयोजित तरंग कला और खेल उत्सव 2023-24 दिनांक 24-10-24 को एससीइआरटी के मैदान एवं 25-10-2024 को पाटलिपुत्र स्टेडियम पटना में आयोजित किया गया था। प्रत्येक विधा में इम्पैक्ट प्लेयर थे।
मधुबनी जिला के शिक्षा संस्थान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट),नरार के व्याख्याता गिरधारी राम को योग विधा में इम्पैक्ट प्लयेर चुने गए थे। इन्हें योग में अच्छे काम करने तथा बिहार राज्य में योग के प्रति जागरूकता में अहम भूमिका है।
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार पटना के संयुक्त निदेशक डॉ रश्मि प्रभा द्वारा व्याख्याता गिरधारी राम को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए व्याख्याता गिरधारी राम ने बताया कि आज के समय मे योग हम सभी के लिए आवश्यक है, यदि हमलोग योग अभ्यास करते है, तो बहुत सी बीमारियों से हमलोग बच सकते है एवं योग अभ्यास करने से हम मानसिक शक्ति तथा शारीरिक शक्ति को बढ़ाता है एवं अनेक प्रकार के बीमारियों से बच सकते है, एवं हम स्वस्थ्य जीवन जी सकते है।