Share this
जयनगर
मधुबनी जिला के जयनगर के होली सेंट्रल स्कूल में दीया मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता रहे बच्चों को चयनित कर पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
होली सेंट्रल स्कूल में दीपावली पर्व के उपलक्ष में दीया मेकिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के निदेशक ने पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि सभी को पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल परिसर में एक से बढ़कर दीया बनाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा, जिन्हें स्कूल प्रबंधन की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर उमेश चन्द्र शर्मा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल के डायरेक्टर श्री शर्मा ने बच्चो को प्रतियोगिता में शामिल होने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि स्कूल में शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों की जानकारी देने का उद्देश्य विद्यार्थियों के मानसिक ज्ञान में वृद्धि करना है।
इस मौके पर एक्टिविटी इंचार्ज शिक्षक मोहम्मद इसराफिल,गुड़िया देवी,पूनम देवी,आरती देवी सहित अन्य मौजूद थे।