Share this
जयनगर
मधुबनी जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन पर रेल थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता रेल थानाध्यक्ष वीणा देवी ने किया।
बैठक में आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार, रेल थाना एसआई संजय कुमार पासवान,
मो. जहांगीर समेत अन्य मौजूद थें।थानाध्यक्ष ने बताई कि सीमावर्ती रेलवे स्टेशन होने के कारण दिपावली व छठ पर्व मनाने के लिए भारी संख्या में लोग अन्य शहरों से अपने घर वापस लौट रहे हैं। शांति समिति की बैठक के माध्यम से स्थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षा और जानकारी साझा करने को लेकर चर्चा की गई है। रेलवे स्टेशन व रेलवे लाईन किनारे बसे गांव के लोगों के द्वारा छठ पूजा ट्रैक के समीप छठ घाटों पर जाते हैं। इन्हीं बिन्दुओं पर ध्यान दिया गया है और उपस्थित लोगों से सुझाव भी मांगा गया है। पर्व को लेकर आने वाले रेल यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावे जयनगर से चलने वाली सभी ट्रेनों एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में जीआरपी जवानों के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।