Share this
मधुबनी
उत्पाद एवं मध निषेध टीम, मधुबनी को सोमवार को भारी सफलता मिली है। प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर की मॉनिटरिंग में मधुबनी के बेनीपट्टी के बसैठा चौक पर दरभंगा की तरफ से आ रही संदिग्ध कंटेनर को रोक कर सघन खोजबीन करने पर 3072 बोतल (903.240 लीटर) भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियो को उत्पाद विभाग के द्वारा गिरफ्तार किया गया।