Share this
लदनियां
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार एवं चौक-चौड़ाहे पर दीपावली,भाई दूज एवं छठ पर्व के अवसर पर पूजा-पाठ का फायदा उठाकर कुछ व्यापारी रंग-बिरंगे और महंगें केमिकल युक्त मिलावटी दूध, खोवा से बनी मिठाइयां मूल्य नियंत्रित नहीं होने के कारण महंगें दाम पर बेच कर मुनाफा कमा रहे हैं। बाबजूद फूड विभाग से जुड़े अधिकारी मौन है।
ज्ञात हो कि भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बाजारों में खानें-पीने के सामानों पर मूल्य नियंत्रण नहीं होने के कारण दुकानदार अपने हिसाब से खरीददारी करने वाले लोगों से दाम वसूल करते हैं। कारण ग्राहक आर्थिक शोषण के शिकार होते हैं। त्योहारों पर खुशीयों के साथ मिठाई का मिठास का नाता बहुत पुराना है। समय बदला परंतु त्योहारों पर मिठाई बांटने और खिलाने का परंपरा आज भी कायम है। त्योहारों के सीजन में सरकार के द्वारा मिठास से युक्त समानों पर नियंत्रण नहीं होने के कारण मिठाई के कारण मिलावट कर लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ कर मुनाफा कमाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि मिठाई दुकानदारों के द्वारा खोये से नहीं बल्कि जहरिले केमिकल और सेंथेटिक चुर से बना रहे हैं, जो किडनी से लेकर लीवर तक खराब कर सकती है। इसका जांच होना चाहिए,यह लोगों का कहना है। कुछ दुकानदार बाजार के मुख्य जगह के साथ साथ चौक-चौराहों पर खुलेआम सड़क के किनारे मिठाई बेच रहा है, जिसे बिना ढके ही बेचा जा रहा है। ऐसे में प्रदुषित मिठाई बेचने वाले दुकानदार मिठाई के जगह मौत बेच रहा है।