Share this
बाबूबरही
मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र से पुलिस ने शराब लदा चार चक्का वाहन के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि मंगलवार सुबह में बाबूबरही-खुटौना मुख्य मार्ग स्थित मदनडोभ गांव के पास से गुप्त सूचना पर एक चार चक्का वाहन को जब्त किया गया। चार चक्का वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के अंदर से 89 लीटर नेपाली शराब बरामद हुई।
शराब के साथ दो शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान रुद्रपुर थाना क्षेत्र के उसराहा गांव निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र सुरेश महतो तथा दरभंगा जिला के नैनाघाट थालपट्टी गांव निवासी रामहित यादव के पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई हेतु दोनों शराब कारोबारी को जेल भेज दिया गया है।