Share this
बाबूबरही
मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की की शादी की नीयत से अपहरण मामले में लड़की की परिजन ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। उक्त मामले में गांव के ही एक युवक को नामजद किया था। उक्त लड़की को मधुबनी बाजार स्थित एक दुकान से सोमवार रात्रि में बरामद की गई है, जिस दुकान से लड़की को बरामद किया गया है, उसी दुकान में लड़की नौकरी कर रही थी।
इस मामले में थानाध्यक्ष चन्द्रमणि ने बताया कि परिजनों के दवाब के कारण लड़की घर छोड़ कर मधुबनी चली गई थी, जहाँ एक दुकान में काम कर रही थी। अपहरण नहीं किया गया था। हालांकि लड़की को 164 की बयान व मेडिकल हेतु मधुबनी भेज दिया गया है।