Bihar Air Pollution: खतरनाक जोन में पहुंचा बिहार का हाजीपुर, जानिए कोन कोन से शहरो मे राहत।

Share this

Air polluted In Most Districts: बिहार में ठंड की शुरुआत हो गई है, तो हवा भी अब पूरी तरह खराब हो चुकी है. राज्य के अधिकांश जिलों में जहरीली हवा का प्रकोप (Bihar Air Pollution) देखा जा रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा खराब स्थिति हाजीपुर की है और यहां लगभग पिछले 10 दिनों से लगातार रेड अलर्ट दर्ज किया जा रहा है.

मुजफ्फरपुर में 300 से पार एक्यूआई

हाजीपुर में गुरुवार को 400 से अधिक एक्यूआई दर्ज किए गए हैं, जो काफी खतरनाक जहरीली हवा के संकेत हैं. इसके साथ-साथ मुजफ्फरपुर में भी 300 से पार एक्यूआई का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बक्सर, पटना, सासाराम और राजगीर भी काफी खतरनाक स्थिति में है और इन जिलों में भी जहरीली हवा का असर अधिक देखा जा रहा है.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप के अनुसार आज सुबह 7:00 बजे तक दर्ज आंकड़ों के अनुसार अभी तक सबसे अधिक हाजीपुर में 421 एक्यूआई प्रदूषण दर्ज किया गया है, जो रेड अलर्ट से भी ऊपर है. तो दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर में रेड अलर्ट के साथ 321 AQI दर्ज किया गया है. हाजीपुर की जो स्थिति है, उसके अनुसार हर किसी के लिए यह हवा काफी खतरनाक है. खासकर बीमारी ग्रस्त या वृद्ध व्यक्तियों के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक और संसय की स्थिति बन सकती है.

इसके अलावा ऑरेंज अलर्ट में आठ जिले हैं. चार जिले काफी खतरनाक स्थिति में है और रेड अलर्ट 300 के करीब में है. इनमें सबसे अधिक बक्सर 298 एक्यूआई, नालंदा जिला का राजगीर में 295, राजधानी पटना में 286 और सासाराम में 270 एक्यूआई प्रदूषण दर्ज किया गया है, जो काफी खतरनाक है. इसके अलावा ऑरेंज अलर्ट की ज्यादा खराब हवा में बेतिया 258 एक्यूआई, बिहार शरीफ 258, अररिया 234 और गया 231 एक्यूआई प्रदूषण दर किए गए हैं .

इन जिलों की हवा भी खराब

ऑरेंज अलर्ट के अलावे 10 जिले येलो अलर्ट में हैं, जो खराब हवा के संकेत है. इनमें भागलपुर 199 एक्यूआई, छपरा 197, समस्तीपुर 195, सहरसा 181, मुंगेर 175, बेगूसराय 164, कटिहार 132 , आरा 112, सिवान 105 और मोतिहारी के ऑरेंज में 102 एक्यूआई प्रदूषण दर्ज किए गए हैं.

बिहार में वैसे जिले भी हैं, जहां की हवा अच्छी है और कोई खतरे का संकेत नहीं है. इनमें पूर्णिया अव्वल नंबर पर है. यहां ग्रीन सिंग्नल का रिकॉर्ड दर्ज है और यहां मात्र 80 एक्यूआई दर्ज किया गया है. इसके अलावा औरंगाबाद, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा जिले की हवा बिल्कुल साफ और स्वच्छ है और यहां ग्रीन सिग्नल है.


Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *