जानिये कहां है भारत का सबसे महंगा मार्केट, यहां दुकान किराये पर लेना बंगला खरीदने से ज्यादा महंगा।

Share this

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के खान मार्केट के बारे में आपने जरूर सुना होगा. लेकिन, क्या आप जानते हैं यह देश का सबसे महंगा मार्केट है. वहीं, दुनियाभर में खान मार्केट सबसे महंगे रिटेल स्पेस की ग्लोबल लिस्ट में 22वें स्थान पर है, जहां दुकान किराये पर लेने के लिए प्रति वर्ग फुट का वार्षिक किराया 229 अमेरिकी डॉलर (19,000 रुपये से ज्यादा) है.

कुशमैन एंड वेकफील्ड के अनुसार, इटली में मिलान का वाया मोंटे नेपोलियोन 2,047 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट के वार्षिक किराये के साथ विश्व का सबसे महंगा स्थान बन गया है. यह न्यूयॉर्क के अपर 5वें एवेन्यू (49वें से 60वें स्ट्रीट) से भी आगे निकल गया जहां किराया 2,000 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट है.

वैश्विक रियल एस्टेट सलाहकार कुशमैन एंड वेकफील्ड ने अपनी प्रमुख खुदरा रिपोर्ट ‘मेन स्ट्रीट्स अक्रॉस द वर्ल्ड 2024’ का 34वां संस्करण जारी किया. यह दुनिया भर में 138 सर्वश्रेष्ठ शहरी खुदरा स्थानों के किरायों पर आधारित रिपोर्ट है

क्या कहती है ये रिपोर्ट

वैश्विक सूचकांक प्रत्येक बाजार में सबसे महंगे गंतव्य को ‘रैंक’ करता है. कुशमैन एंड वेकफील्ड के प्रबंध निदेशक (पूंजी बाजार) एवं प्रमुख (खुदरा-भारत) सौरभ शतदल ने कहा, ” दुनिया के शीर्ष खुदरा स्थलों में खान मार्केट का स्थान भारत के खुदरा क्षेत्र की मजबूती और ताकत को रेखांकित करता है.”

उन्होंने कहा, ” प्रीमियम ब्रांड और उच्चस्तरीय ‘बुटीक’ के साथ मशहूर खान मार्केट अमीर खरीदारों को आकर्षित करता है, जिससे एक उच्चस्तरीय खुदरा स्थान के रूप में इसकी स्थिति मजबूत होती है. इस क्षेत्र में खुदरा स्थान की सीमित उपलब्धता के कारण कड़ी प्रतिस्पर्धा है, जिससे भी किराये की कीमतें बढ़ जाती हैं.” इसके अलावा सूची में न्यू बॉन्ड स्ट्रीट (लंदन) 1,762 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट के वार्षिक किराये के साथ तीसरे स्थान पर है.

ये हैं दुनिया के सबसे महंगे मार्केट

इसके बाद सूची में हांगकांग का त्सिम शा त्सुई वार्षिक किराया 1,607 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट, पेरिस का एवेन्यू डेस चैंप्स एलिसीस 1,282 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट, तोक्यो का गिन्ज़ा 1,186 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट, ज्यूरिख का बानहोफस्ट्रैस 981 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट; सिडनी का पिट स्ट्रीट मॉल 802 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट, सियोल का म्योंगदोंग 688 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट और विएना के कोहलमार्कट ने वार्षिक किराया 553 अमेरिकी डॉलर प्रति वर्ग फुट के साथ सूची में जगह बनाई.

.

  • Related Posts

    डॉक्टर संतोष कुमार शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय सम्मानरिपोर्ट विश्वमोहन चौधरी संत का पटना।

    नई दिल्ली के एन डी ऍम सी कोन्वेंसन सेंटर में महर्षि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बी द फेस ऑफ़ इनोवेशन एंड चैज अंतर्राष्ट्रीय शिक्षाविद सम्मलेन 2024 में होली विज़न ग्रुप ऑफ़…

    आसमान में उठा धुएं का गुब्बारा, मची अफरा-तफरी ।

    दिल्ली के प्रशांत विहार से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पीवीआर के पास जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के क्षेत्र…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *