केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान से बिहार में भूचाल।

Share this

पटना: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने जेडीयू पार्टी के सम्मेलन में साफ-साफ कहा था कि लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव अल्पसंख्यक एनडीए गठबंधन को वोट नहीं करते हैं. इसको लेकर बिहार में लगातार सियासत भी जारी है और इसी बीच जनता दल यूनाइटेड ने एक बड़ा कदम उठाया है और अल्पसंख्यक के नेता गुलाम रसूल बलियावी को राष्ट्रीय महासचिव बना दिया है।

अल्पसंख्यक को नहीं मिला वोट

दरअसल, गुलाम रसूल बलियावी जनता दल यूनाइटेड में ही है और इससे पहले वह विधान पार्षद भी रह चुके थे, लेकिन फिलहाल वह पार्टी से अलग अलग हो चुके थे, लेकिन नीतीश कुमार ने खुद आज गुलाम रसूल वलियावी को जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है।

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने जब यह बयान दिया था कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए हम लोग लगातार काम कर रहे हैं।

बावजूद इसके अल्पसंख्यक का वोट एनडीए को नहीं मिल रहा है.

राष्ट्रीय महासचिव

उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा कदम उठाया है और कहीं ना कहीं यह संदेश देने की कोशिश जनता दल यूनाइटेड की तरफ से किया गया है कि

अभी भी अल्पसंख्यकों के लिए सम्मान उनके पार्टी के अंदर में है और यही कारण है कि आज गुलाम रसूल बलियावी को जनता दल यूनाइटेड का राष्ट्रीय महासचिव बना दिया गया है।

  • Related Posts

    जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

    चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *