Share this
फोटो-22-धू-धूकर जलते घर. प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज प्रखंड के खरहट पंचायत के बैतौना गांव में आग लगने से दो घर जल गये. अगलगी की इस घटना में करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है
.अग्निपीड़ितों में कार्तिक मंडल, धीरज मंडल, भोला मंडल, रोशन मंडल ने बताया कि खाना बनाने के दौरान लगी आग में करीब पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया है. आग लगने से घर में रखे अनाज, पलंग, कपड़ा सहित अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने से घर में रखे सिलेंडर ब्लास्ट होने से कुछ देर के लिए अफ़रा-तफ़री मच गई.आग को स्थानीय लोगों व रानीगंज थाना के दमकल कर्मी की मदद से काबू पाया गया है. सीओ ने बताया कि घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. जांच के बाद मुआवजा दिया जायेगा. ——————————— शॉर्ट सर्किट से लगी आग, छह घर जले, लाखों का नुकसान फोटो-21-आग बुझाते ग्रामीण. अररिया. अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के दीयारी वार्ड संख्या 07 में बुधवार को दोपहर बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण पांच परिवारों के छह घर जल गये. अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो दूसरे घरों को भी आग अपनी चपेट में ले लेता. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों जुटे और घटना की सूचना अग्निशमनविभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग की एक दमकल की गाड़ी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं गृहस्वामी मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद मन्ना, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद साकिब, मोहम्मद अशरफ ने बताया कि घर के सभी सदस्य धान की तैयारी करने के लिए खेत गए हुए थें. इसी दौरान बुधवार की दोपहर अचानक से बिजली शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गयी. भीषण आग की लपटों पर ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. लेकिन तब तक घर में रखा सब कुछ जलकर राख हो चुका था. अग्निकांड पीड़ित गृहस्वामी मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद मन्ना, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद साकिब, मोहम्मद अशरफ के मुताबिक नगदी रुपये 20 हजार समेत सोने चांदी के जेवर, कपड़े, अनाज,खाने-पीने का सामान सहित जरूरी दस्तावेज जल गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है