Share this
दिल्ली के प्रशांत विहार से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पीवीआर के पास जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
वहीं मिलो दूर तक आसमान में धुएं का गुब्बारा उठा। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और दमकल वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
दरअसल, आज सुबह प्रशांत विहार के बंसी स्वीट्स के सामने सुबह करीब 11.48 बजे तेज धमाका हुआ जिसकी सूचना दिल्ली पुलिस को मिली की।
वहीं सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ब्लास्ट के साथ-साथ कॉल करने वाले शख्स के बारे में भी पता कर रही है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड दस्ते को बुलाया गया है और पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। फायर विभाग ने भी चार दमकल वाहनों को मौके पर भेजा।
इस बीच, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि, घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही इसके बारे में अधिक जानकारी दी जाएगी।
बताया गया कि, मौके से सफेद पाउडर जैसी कुछ चीज मिली है जिसकी जांच की जा रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि, ऐसा ही एक ब्लास्ट दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक महीने पहले भी हुआ था, जिससे CRPF स्कूल के पास भयंकर धमाका हुआ था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।