Share this
बिहार में सामूहिक धर्म परिवर्तन का खुलासा हुआ है. बक्सर में एजेंट्स के माध्यम से हिन्दुओं को ईसाई बनाया जा रहा है
. इन एजेंट्स को सैलरी और इनके बच्चों और परिवार को आर्थिक मदद दी जा रही है.
ये एजेंट्स गरीब और परेशान लोगों को ढूंढते हैं. उन्हें बीमारी से चंगाई, नया घर, शादी और मुफ्त शिक्षा का प्रलोभन देकर प्रार्थना में लाते हैं. जहां जादुई जल से बीमारी ठीक करने का दावा किया जाता है.
प्रोजेक्ट के जरिए हो रहा धर्म परिवर्तन का खेल
जानकारी के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट विदेशों से संचालित किया जाता है. इन प्रोजेक्ट के कार्यालय या मालिक का पता नहीं है.
राज्य में इसाईं बनाने और चर्च बनवाने के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं. अधिकांश प्रोजेक्ट विदेश से ऑपरेट हो रहे हैं.
ये प्रोजेक्ट नेटवर्किंग कंपनी, ट्रस्ट व एनजीओ संचालित हो रहे हैं. सिमरी का देव डेविड डगलस और देवढ़िया की आस्था आरिया बन चुकी है.
राज्य के गया, जहानाबाद, नवादा, भोजपुर, बक्सर व वैशाली समेत लगभग सभी जिलों में धर्मांतरण का मामला तेजी से बढ़ रहा है.