Share this
Bihar विधानमंडल में शीतकालीन सत्र के दौरान शनिवार को फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने विधानसभा क्षेत्र के खवासपुर स्थित पुलिस कैम्प को अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर थाना में परिवर्तित करने की मांग उठायी।
शून्यकाल के दौरान विधायक विद्यासागर केशरी ने मांग करते हुए खवासपुर के भौगोलिक और घने ग्रामीण बाजार को लेकर आए
दिन होने वाले आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर यह मांग सदन के माध्यम से की।
इसके अलावा विधायक ने जोगबनी नगर परिषद के वार्ड 19 हाजीगंज में परमान नदी पर पुल निर्माण की आवश्यकता पर जोर देते हुए पुल निर्माण की मांग की।
जोगबनी नगर परिषद के वार्ड 05 में जोगबनी हाट एवं सदर बाजार सड़क के अतिक्रमण के कारण होने वाली परेशानियों पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए हाट और सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की।
वहीं तारांकित प्रश्न में विधायक ने फारबिसगंज नगर परिषद के सदर रोड सहित बाजार में बिजली पोल को साइड कर बिजली तार पर कवर चढ़ाने और फारबिसगंज विधानसभा के मिर्जापुर पंचायत के स्वास्थ्य उप केंद्र के जीर्णोद्धार की मांग भी की।