बिहार में सुगरवे नदी के तट पर बन रहे रिवर फ्रंट का निरक्षण करने पहुंचे मंत्री सीतारमण साथ उपस्थित रहे उप मुख्यमंत्री साम्राट चौधरी

Share this

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में सुगरवे नदी के दोनों तट पर बन रहे रिवर फ्रंट का स्थल निरीक्षण किया और कार्य की सराहना की।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा मौजूद थे।

जल संसाधन विभाग द्वारा झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में मिथिला हाट और सुगरवे नदी पर निर्मित वीयर के बीच सुगरवे नदी के दोनों तट पर चार-चार सौ मीटर लंबाई में रीवर फ्रंट का निर्माण और पक्का तट सुरक्षा कार्य कराया जा रहा है।

पर्यटक इसके दोनों ओर सुगमता पूर्वक आवागमन कर सकें, इसके लिए फुट ओवरब्रिज का भी निर्माण कराया जा रहा है। रिवर फ्रंट के सौंदर्यीकरण और क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के लिए यहां प्लांटेशन का भी प्रावधान किया गया है।

जल संसाधन विभाग की यह योजना जहां आसपास की सुंदरता बढ़ाएगी, वहीं क्षेत्र को बाढ़ से सुरक्षा भी प्रदान करेगी।

इसके माध्यम से अररिया संग्राम में स्थित मिथिला हाट, सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं राजकीय विद्यालय जैसे सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों को सुगरवे नदी के कटाव से सुरक्षा मिलेगी। साथ ही मिथिला हाट के परिसर का विकास होगा।

  • Related Posts

    जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

    चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *