Share this
बिहार में राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा CHO की आज होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
पटना पुलिस ने इस परीक्षा के पेपर लीक की आशंका में कई जगह पर छापेमारी की है।
बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के कुल 4500 पदों पर भर्ती (NHM Bihar CHO Recruitment 2024) निकाली थी।
इस परीक्षा में पेपर लीक होने की घटना सामने आने के बाद अब नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 21 नवंबर 2024 तक का समय दिया गया था। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में जारी थी।
Bihar CHO Exam में फर्जीवाड़ा
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा इस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था। यह परीक्षा 1 दिसंबर और 2 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी।
1 दिसंबर रविवार को आयोजित CHO की परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। पटना पुलिस ने रामकृष्णानगर समेत 12 परीक्षा केंद्रों पर एक साथ छापा मारा। इस दौरान 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पटना पुलिस ने बताया कि दो परीक्षा केंद्रों को सील भी कर दिया गया है। फिलहाल परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा रद्द भी हो सकती है।
पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। परीक्षा केंद्रों से कई सामान और कागजात भी जब्त किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
वैकेंसी डिटेल्स
बिहार में स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की तरफ से जारी इस भर्ती के माध्यम से कुल 4500 खाली पदों पर भर्तियां की जा रही हैं।
इसमें सभी वर्गों के लिए सीटें निर्धारित की गई हैं। इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 नवंबर को जारी किया गया। अब परीक्षा स्थगित हो गई है।