Share this
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड 10वीं एवं 12वीं बोर्ड एग्जाम में भाग लेने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से दिसंबर 2024 के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में कभी भी मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी किया जा सकता है।
BSEB Date sheet 2025 ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जारी की जाएगी।
टाइम टेबल जारी होते ही छात्र कक्षा के अनुसार विषयवार परीक्षा तिथियों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे डेट शीट
- बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं टाइम टेबल 2025 प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड करना होगा उस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद छात्र तिथि एवं विषय के अनुसार चेक कर सकते हैं कि किस सब्जेक्ट की परीक्षा किस तिथि में आयोजित की जाएगी।
बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन किया जायेगा। प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी 2025 माह में संपन्न करवाई जा सकती हैं।
छात्र ध्यान रखें कि प्रायोगिक परीक्षाओं में भाग लेना अनिवार्य है नहीं तो आपके रिजल्ट में उसके लिए अनुपस्थित दर्ज किया जायेगा।
दो शिफ्ट में संपन्न करवाया जाता है एग्जाम
बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन किया जायेगा। प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी 2025 माह में संपन्न करवाई जा सकती हैं।
छात्र ध्यान रखें कि प्रायोगिक परीक्षाओं में भाग लेना अनिवार्य है नहीं तो आपके रिजल्ट में उसके लिए अनुपस्थित दर्ज किया जायेगा।
दो शिफ्ट में संपन्न करवाया जाता है एग्जाम
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जाता है। प्रश्न पत्र हल करने के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे 15 मिनट दिए जाते हैं।
पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की जाती है वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाती हैं।
एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पूर्व होंगे जारी
बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने के लिए बिहार बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जाएंगे।
सभी छात्र ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर जाएं तो अपना एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र के बिना आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे में आप एग्जाम देने से वंचित हो जायेंगे।