Share this
मसौढ़ी के वीर शहीद संजीव कुमार पाण्डेय का आज 41वीं जयंती समारोह मसौढी के गांधी मैदान में मनाया गया।जिसकी अध्यक्षता सीपी मंडल ने किया।
मंच संचालक डॉ सुनील कुमार गावस्कर जी ने किए वह अपने वक्तव्य में कहा,वीर शहीद के गुणगान को सभी के बीच रखा।
वह बोल दूसरे केलिए समर्पित होना कोई सीखे तो उसमें शहीद संजीव की गाथाएं याद कीया जाएगा।
वही माता पिता एवं भाई का आशु रोके नहीं रुक रहे थे ।लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बोले इनका प्रतिमा बहुत जल्द बना चाहिए हमलोगो को तन मन धन अब से आगे आकर इस सराहनीय कार्य को पूर्ण करना है।
हमारे समाज में प्रेरणा दायक हैं इनकी गाथा भी सभा की समापन मुकुल शर्मा ने किया।वही मौकेपर माता इंद्रमणि देवी, पिता अलखनारायण पाण्डेय,भाई अजय पाण्डेय,पुत्र प्रियांशु राज नैतिक राज यश राज, आर्यचेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार गावस्कर,वार्ड पार्षद विकास यादव, उज्जवल कुमार, श्रीं कृष्ण सिंह सर मसौढ़ी प्रखंड अध्यक्ष राजेश कु उर्फ पिंटू रजक ,अजित शर्मा, चन्द्रकला देवी,विश्व रंजन जी,राहुल चंद्रा सर,राजू कुमार गिरी, मो.सदाम हुसैन प्रखंड प्रमुख मुन्ना पासवान,राजकुमार,अजित सिंह,पलटन सिंह,धुरी यादव , अश्वनी कुमार गोल्डी युवा नेता जेडीयू,उमेश प्रसाद,सुनील सम्राट ,चंदन भारती मुखिया निशियमा पंचायत ,मृत्युंजय पाण्डेय, मोहम्मद अफराज साहिल,अबोध कुमार,सुनील शर्मा राजद,दीपक सिंह, अविनाश कुमार अमित,भाई वीरेंद्र उफ़ किरी यादव, धर्मेंद्र कुमार रामक्रमी,नवल भारती एवं जाने माने समाजसेवी के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।