मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं को नौकरी देने का किया वादा ।

Share this

बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही महीने बचे हैं। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से वादा किया है कि वो विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था।

वहीं इस वादे को पूरा करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा कोशिश जारी है। बिहार के कई विभागों में बहाली निकाली जा रही है। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने पंचायती राज विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली करने जा रही है। बता दें कि, बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए खुशखबरी लाते हुए पंचायती राज विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती निकालने का फैसला किया है। इस भर्ती अभियान के तहत विभिन्न पदों पर हजारों रिक्तियां भरी जाएंगी।

दरअसल, बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने घोषणा की है कि राज्य की 8000 से अधिक ग्राम पंचायतों को मजबूत बनाने के लिए 15,610 पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। औरंगाबाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस भर्ती से ग्रामीण विकास कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि,सीएम नीतीश कुमार चाहते हैं कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक विकास कार्य पहुंचे। इसी सोच के साथ भारत सरकार और राज्य सरकार की तरह पंचायत की सरकार बनाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में 8033 पंचायतें हैं और सभी में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसमें से लगभग आधी पंचायतों में भवन का निर्माण हो चुका है और शेष ग्राम पंचायतों में शीघ्र निर्माण कराया जाएगा। वहीं औरंगाबाद जिले में भी 202 पंचायतों में से 59 में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो गया है और 26 निर्माणाधीन हैं।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन के अनुरूप, राज्य सरकार सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कर रही है। इन भवनों में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत पुस्तकालय, डाकघर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। मंत्री गुप्ता ने कहा कि ग्राम कचहरी के माध्यम से अधिकांश मामलों का निपटारा स्थानीय स्तर पर हो रहा है और ग्रामीणों को आसानी से न्याय मिल रहा है।”

  • Related Posts

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *