Share this
बिहार न्यूज़ डेस्क राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 51वीं के लिए सूबे की दो नवाचारी परियोजनाओं का चयन हुआ है.
देशभर से कुल 185 नवाचारी परियोजनाओं का चयन राष्ट्रीयस्तर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी के लिए किया गया.
बिहार की दोनों परियोजना सरकारी स्कूलों के बच्चों की हैं. एक परियोजना महादेव हाईस्कूल खुसरुपुर पटना के छात्र प्रभु नारायण पंडित तो वहीं दूसरी परियोजना प्लस टू एलएनएलएन प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय त्रिवेणीगंज की छात्रा विभा परियार की है।
. दोनों ही विद्यार्थियों को 16 से 21 दिसंबर तक पंचकुला हरियाणा के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में मॉडल के प्रोटोटाइप को प्रदर्शित करेंगे.
एनसीईआरटी की ओर से इन बच्चों के शिक्षण संस्थान के प्रधानों को प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए पत्र भेजा गया है. एनसीईआरटी ने कहा है ।
कि विद्यालय के प्रधान एनसीईआरटी द्वारा आमंत्रण पत्र के साथ भेजे गए पंजीयन फॉर्म को भरकर एनसीईआरटी को भेजेंगे.बता दें कि प्रभु और विभा दोनों ने ही राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित हो चुके शिक्षक के मार्गदर्शन में अपनी नवाचारी परियोजना तैयार की है।
. प्रभु ने शिक्षिका निशि कुमारी तो विभा ने शिक्षक सौरभ सुमन के मार्गदर्शन में परियोजना तैयार की है. दोनों शिक्षकों को वर्ष 2022 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिल चुका है.
पीयू छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए अनशन पर बैठे छात्र
पीयू छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर से अनशन शुरू हुआ. छात्रों ने दोपहर तीन बजे से लोकनायक जयप्रकाश नारायण अनुषद भवन के बाहरी परिसर में डेरा डालकर अनशन की शुरुआत की.
छात्रों का कहना है कि जबतक छात्रसंघ चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं की जायेगी हम अनशन पर ही बैठे रहेंगे।
. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने छात्रावासों को जल्द खोलने, छात्रों पर हुए लाठीचार्ज में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने।
, छात्र नेताओं पर दर्ज केस को वापस लेने और कॉलेज में स्पोर्ट्स सहित अन्य गतिविधियों को आयोजित कराने की पांच सूत्री मांग रखी है.