Share this
राम लखन सिंह यादव कॉलेज अनीसाबाद में डॉ भीमराव आंबेडकर की मनाई गई पुण्यतिथि!
राम लखन सिंह यादव कॉलेज अनीसाबाद में आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि के अवसर पर महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर, 2024 को मनाई गई।
सर्वप्रथम बाबा साहेब के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कॉलेज के प्राचार्य सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक न्याय, आर्थिक समानता का स्वप्न देखा था जो आज भी प्रासंगिक है। प्रो डॉ महेंद्र सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों को सरजमीं पर उतारने के लिए जन जन में शिक्षा प्रसार व ज्ञान की ज्योति जलाने का संदेश दिया तथा सामाजिक ,आर्थिक समतामूलक समाज के बिना स्थापित करना असम्भव है।
प्रो राय श्री पाल ने कहा कि जब तक समाज में सामाजिक विषमता रहेगी बाबा साहेब का मिशन पूरा नहीं होगा।
प्रो प्रसिद्ध कुमार ने कहा कि बाबा साहेब मानवतावादी थे, मानवीय मूल्यों के रक्षक थे।
इस अवसर पर प्रो राम बिनेश्वर सिंह ,प्रो अशोक कुमार यादव ,प्रो अनिल कुमार , पूर्व पार्षद बैधनाथ यादव , प्रो वीरेन्द्र प्रसाद यादव, प्रो वीरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो बीडी सिंह , मो मिराज ,प्रो रामजीवन सिंह, प्रो कुमारी सुंदरम, प्रो दिव्या ,प्रो निधि , प्रो आँचल, प्रो रणविजय सिंह, प्रो सुरेंद्र प्रसाद यादव, प्रो राजेन्द्र गुप्ता, प्रो संगीता , प्रो ए के परिहार , प्रो एस एन राय , प्रो बीड़ी यादव , प्रो अवधेश प्रसाद , प्रो आर एन उपाध्याय, प्रो एस एस जोसेफ , प्रो सतेंद्र कुमार ,डॉ प्रवेश साह ,प्रो रणविजय सिंह , प्रो आनंद प्रकाश , प्रो मनीष भारती, प्रो रोहित भारती, गुले जोहरा ,,आरती राज, प्रो नूतन रंजना दास ,मुंद्रिका साह उर्फ गाँधी जी ,नेहा कुमारी ने भी बाबा साहेब को याद किये।