बिहार शिक्षक भर्ती काउंसलिंग शेड्यूल में बड़ा बदलाव।

Share this

बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बीपीएससी TRE 3.0 और प्रधानाध्यापक पदों पर भर्ती के लिए होने वाली काउंसलिंग रद्द कर दी गई है। गौरतलब है कि विद्यालय शिक्षक और प्रधानाध्यापक की काउंसलिंग 9 से 31 दिसंबर तक होनी थी, काउंसलिंग रद्द होने के बाद अब यह 20 दिसंबर से 7 जनवरी 2025 तक नई तारीख तय की गई है।

शिक्षा विभाग ने बताया है कि कुल 1,06,617 शिक्षकों की काउंसलिंग होगी। इसमें 5971 प्रधानाध्यापक, 21911 कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक, 16989 कक्षा 6 से आठवीं तक के शिक्षक और 66143 द्वितीय सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक शामिल हैं।

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापकों की काउंसलिंग 20 और 21 दिसंबर को सभी जिलों में होगी। इसके अलावा टीआरई पास शिक्षक (कक्षा 1 से 12 तक) की काउंसलिंग 23 से 28 दिसंबर तक होगी। वहीं, द्वितीय सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसलिंग 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगी।

क्यों बदली काउंसलिंग की डेट

शिक्षा विभाग द्वारा काउंसलिंग की तारीख क्यों बदली गई, यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। विभाग ने पहले काउंसलिंग की डेट 9 दिसंबर से 31 दिसंबर तय किया। बता दें कि शिक्षकों की काउंसलिंग उनके पोस्टिंग वाले जिले में ही होगी।

वहीं इससे पहले बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान हंगामा करने वाले 60 से अधिक अभ्यर्थियों पर केस दर्ज किया गया है। पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हंगामा करने के मामले में दंडाधिकारी के बयान पर यह एक्शन लिया गया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के अनुसार प्राथमिकी में सरकारी कामकाज में बाधा, सड़क जाम करने, परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने, जाम से हुई लोगों को परेशानी समेत अन्य बिंदुओं को केंद्रित किया गया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र लीक होने और देर से देने का आरोप लगाते हुए अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा भवन में शुक्रवार को हंगामा कर सड़क जाम किया था।

  • Related Posts

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *