Share this
पटना
गुजरता साल तमाम हसीन यादें दे जाता है। कहा जाता है कि गुजरते साल के साथ कुछ न कुछ अच्छा हो ही जाता है। शायद यही कारण है कि दिसंबर के महीने हमारे देश में एक से बढ़ कर एक शायरों, साहित्यकारों, कवियों का जन्म हुआ है। हिंदुस्तान, पाकिस्तान के अलावा दुनिया भर में नाम कमाने वाले मिर्जा गालिब, जॉन एलिया, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहार वाजपेई जैसी महान विभूतियों ने भी इसी महीने जन्म लिया ।
संस्था किरण दृष्टि द्वारा दिसम्बर महीने में जन्मे तीन नामचीन हस्तियों (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, मिर्ज़ा ग़ालिब और जौन एलिया)की याद में एक बेहतरीन मुशायरा एवं कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजन में शहर के कई कवियों , शायरों और साहित्यकारों ने भाग लिया। जिनमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक उषा सिन्हा, कमल किशोर वर्मा, मधुरानी लाल, इरशाद आलम वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी संत, संस्था के निदेशक मो नसीम अख़्तर इत्यादि। संस्था की संस्थापिका निधि राज ने अतिथि का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापन दिया। संचालन शिल्पी कुमारी ने किया।